News portals-सबकी खबर (ऊना ) ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा से पांच किलोमीटर दूर गांव ननावीं के तीखे मोड़ पर मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे एक सड़क हादसे में महिला और उसके छह साल के बेटे की मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ा जबकि बाइक चालक महिला के पति करनैल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान स्वर्ण कौर(33) पत्नी करनैल सिंह और वंशप्रीत(6) पुत्र करनैल सिंह के रूप में हुई है।
पंजाब के जिला पटियाला के भभौर गांव के निवासी करनैल सिंह पत्नी और बेटे के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने आए थे। मंदिर से घर वापस जाते समय करनैल सिंह से पत्नी का साथ तो छूटा ही, साथ ही बेटा भी हमेशा के लिए दूर चला गया। पुलिस थाना बंगाणा की टीम और एसडीएम बंगाणा ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल के शवगृह भेज दिया।
पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम ने बताया कि सडक हादसे में भभौर निवासी में करनैल की पत्नी और बेटे ने मौके पर दम तोड़ा है जबकि करनैल गंभीर रूप से घायल है | उधर ,एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
Recent Comments