News portals – सबकी खबर ( शिलाई )
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सेब से लदा ट्रक पलटने से मार्ग लगभग 6 घंटे से बंद रहा, सुबह 3 बजे से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर लगभग 9 बजे तक आवाजाही प्रभावित हुई है। राजधानी शिमला जाने वाली बसों सहित नाहन, पावटा, की तरफ जा रहे वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। बरसात के मौसम में घंटो तक लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी है।
जिला शिमला से मंडी जा रहे सेब के ट्रक को पलटने से जहां बागवानों को लाखो रुपए की चपत लगी है। वही गाड़ी मालिक को भारी नुकसान हुआ है। ट्रक के पलटने का कारण, मार्ग पर रोड़ा और मलबे वाली चिकनी मिट्टी बताया जा रहा है। उधर राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट अधिकारी विवेक पांचाल ने मामले पर जानकारी देने में अपनी नाराजगी जताई है। और फोन नही उठाया है। जिसके कारण क्षेत्रीय लोगो की मुश्किलें अक्सर बढ़ती जाती है।
Recent Comments