News portals-सबकी खबर (नाहन)
सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में रविवार कोकोरोना पॉजिटिव के 26 मामले प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नाहन शहर में तीन दिन के लिए लागू किए गए कंप्लीट लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को नाहन शहर की सड़कों व गलियों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का व्यक्ति ही नाहन शहर की सड़कों व गलियों में नजर आ रहा था। इसके अलावा पुलिस कर्मी ही शहर की गलियों व सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखते दिखाई दे रहे थे। जो वाहन व पैदल लोग सड़कों पर आ रहे थे उनसे बाकायदा पुलिस कर्मी पूछताछ कर रहे थे। नाहन शहर प्रदेश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां पर देश भर में अनलॉक-2 की अवधी के दौरान भी तीन दिन का पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। भले ही इसके पीछे जिला प्रशासन की मंशा शहर के लोगों को कोरोना के बढ़ते खतरे से बचाना है,, परंतु अभी तक प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां पर एक साथ दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें सोलन जिला सबसे आगे है। गौर हो कि सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में शुक्रवार व शनिवार को दो दिन के भीतर 16 कोरोना पॉजिटिव और रविवार को एक साथ 26 कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रकाश में आए हैं।
इनमें से 36 मामले नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संबंधित हैं, जबकि पांच मामले पांवटा साहिब के हैं। गौर हो कि नाहन में जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने जिला के अहम अधिकारियों के साथ शनिवार सुबह एक आपात बैठक की थी, जिसके बाद नाहन शहर में सुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन का कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया गया है। यह लॉकडाउन फिलहाल शनिवार 18 जुलाई दोपहर 12 बजे से 21 जुलाई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। शनिवार को क्योंकि यह घटनाक्रम तत्त्काल था। ऐसे में करीब दो से तीन घंटे की अवधी नाहन शहर के बंद होने में लग गई थी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम नाहन विवेक शर्मा के अलावा पुलिस अधिकारी भी शहर में राउंड मारते नजर आए। रविवार को दूसरे दिन सुबह से ही पूरा नाहन शहर सन्नाटे में नजर आया। कोई भी दुकान नाहन शहर की खुली नजर नहीं आई। मात्र कैमिस्ट की दुकानें व शराब के ठेके ही शहर में खुले थे।
Recent Comments