News portals-सबकी खबर
पांवटा साहिब के बस स्टैंड पर जो शौचालय भारत विकास परिषद द्वारा बनवाया गया है, उसमें रोटरी पांवटा द्वारा एक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगवाई गई है, रोटरी पांवटा के सदस्यों द्वारा यह महसूस किया गया कि हमारी कुछ यात्री महिलाएं दूरदराज से या फिर दूर के शहरों से होकर यहां से गुजरती हैं, इसलिए इस समस्या को देखते हुए रोटरी पांवटा ने इस शौचालय के अंदर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की है,
ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या ना आए ,रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहां कि हम प्रयासरत रहते हैं कि समाज सेवा एवं जनसेवा में हमारी भागीदारी ऐसे ही सुनिश्चित होती रहे, इसलिए महिलाओं की समस्या को देखते हुए, आज रोटरी पांवटा ने मुख्य बस स्टैंड पौंटा साहिब के शौचालय पर एक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की है, जिसमें महिला पांच का सिक्का डालकर एक सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कर सकती है, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गोयल ने कहा की रोटरी पोंटा के अध्यक्ष अनिल सैनी की इस मुहिम से हम बहुत खुश हैं, कि आज उनके द्वारा महिलाओं की सुविधा के लिए यह मशीन आज शौचालय में स्थापित की गई है, और आगे भी ये ऐसे ही जनहित के कार्य करते रहेंगे, इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अनिल सैनी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज गोयल, रोटरी सचिव राकेश रेहल, शांति स्वरूप गुप्ता, सुंदरलाल मेहता,राकेश बंसल, नरेश खापडा, हसमत राय गुप्ता, डा परवेश सबलोक ,हिमांशु भाटिया आदि मौजूद रहे।
Recent Comments