Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 20, 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा को रोटरी क्लब पावँटा साहिब ने की खेल सामग्री भेंट ।

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा को रोटरी क्लब पावँटा साहिब ने खेल सामग्री भेंट की । विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन ने बताया कि रोटरी क्लब पावँटा साहिब के सौजन्य से गत दिवस विद्यालय को हॉकी खेल से सम्बंधित लगभग एक लाख रुपये की खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें हॉकी स्टिकस, प्लेइंग किट, गोलकीपर किट, शिन पैड, हॉकी शूज़ आदि खेल सामग्री विद्यालय के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को भेंट की गई । इस अवसर पर रोटेरियन वी पी कालटा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – 3080 व उनकी धर्मपत्नी वीना कालटा मुखय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पांवटा रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश रहल व प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेन्द्र पाल सिंह सहोता इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पी डी अरुण शर्मा , चेयरमैन स्कॉलर होम स्कूल नरेन्द्र पाल सिंह नारंग , अनिल सैनी , मोहित खुराना , हिमांशु भाटिया, कविता गर्ग , मीनाक्षी रहल, राकेश गर्ग सहितपावँटा रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।

विद्यालय के प्रधानचार्य ज्ञान चन्द चौधरी , बी डी सी मेम्बर अबिता देवी, एस एम सी अध्यक्ष कृष्ण कुमार , विपिन शर्मा व संतोष देवी ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस प्रोजेक्ट को स्टोन क्रशर असोसिएशन, रोटेरियन नरेंद्र पाल सिंह सहोता, गुरप्रीत सिंह गैरी, मनमीत सिंह मल्होत्रा व विनय चंडालिया द्वारा संयुक्त रूप से स्पांसर किया गया । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री वी पी कालटा , प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र पाल सहोता व अध्यक्ष राकेश रहल ने सभी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में यदि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी नियमित रूप से भाग लेते हैं तो वे अपने भविष्य को और भी उज्जवल बना सकते हैं । खेल प्रतियोगिताएं एक खिलाड़ी के अंदर अनुशासन की भावना पैदा करती है और अनुशासित व्यक्ति ही देश और समाज के कल्याण में अपना योगदान दे सकता है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द चौधरी ने पावँटा रोटरी क्लब का धन्यवाद करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जिस आशय को लेकर यह खेल।सामग्री भेंट की गई है उससे विद्यालय के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और खिलाड़ी छात्र व छात्राएं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन अभ्यास करेंगें व अपने विद्यालय, गांव व प्रदेश का नाम पूरे देश में चमकाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द चौधरी , संजय शर्मा , डी पी ई मनीष टण्डन , रामपाल , बुधराम शर्मा जी आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

Read Previous

महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही भाजपा : कश्यप

Read Next

15 पंचायत प्रधानों ने किया नशा निवारण ग्राम सभाएं न करने का ऐलान

error: Content is protected !!