News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सार्वभौमिक बाल दिवस परपांवटा साहिब में रोटरी क्लब ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया |जिसमे रोटरी क्लब पांवटा साहिब इकाई ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कंबल वितरित किए। सार्वभौमिक बाल दिवस पर रोटरी क्लब जिससे सर्दियों के मौसम में इन पात्र परिवारों को ठंड की वजह से दिक्कतें न हों।रोटरी क्लब के उन सदस्यों ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया जिनकी शादी की सालगिरह पिछले और इस माह में थी।
रोटरी क्लब पांवटा के अध्यक्ष अरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि सार्वभौमिक बाल दिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र वितरण का फैसला लिया गया। इस दौरान देवीनगर प्राचीन देईजी साहिबा मंदिर परिसर पांवटा में जरूरत मंद परिवारों और बच्चों के निवास स्थान पर पहुंच कर कंबल और गर्म वस्त्र प्रदान किए गए।रोटरी क्लब के प्रधान अरविंदर सिंह ने बताया कि विश्व भर में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए हर वर्ष रोटरी क्लब 20 नवंबर को सार्वभौमिक बाल दिवस मनाता रहा है।
इस वर्ष नवदीप कौर, रुचि भाटिया, एनपीएस सहोता, विनय भाटिया, ऊषा गुप्ता तथा शांति स्वरूप गुुप्ता ने अपनी-अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को कंबल वितरित करने का फैसला लिया था।रोटरी क्लब की तरफ से सभी का आभार प्रकट किया जाता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अरविंदर सिंह मारवाह, प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय चंडालिया, एनपीएस सहोता, शांति स्वरूप गुप्ता समेत रोटरी क्लब सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments