News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के राजबन के वृद्ध दिव्यांग व्यक्ति के सहायता के लिये रोटरी क्लब आगें आया है। रोटरी क्लब ने डीएसपी के माध्यम से दिव्यांग प्रेम चंद को व्हील चेयर व कंबल भेंट किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के राजबन निवासी 65 वर्षीय शारिरिक रूप से दिव्यांग प्रेम चंद घर में अकेला ही है। दिव्यांग के घर में बिजली , पानी, गैस कनैक्शन जैसी कोई सुविधा नहीं है। न ही दिव्यांग के पास व्हील चेयर थी जिससे उन्हें चलने फिरने में भी दिक्कत आ रही थी। इस मुद्दे को मीडिया ने बड़े प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद रोटरी क्लब पांवटा साहिब दिव्यांग व्यक्ति के सहायता के लिये आगें आया तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह मारवाह ने बुधवार को डीएसपी वीर बहादुर के माध्यम से डीएसपी कार्यालय में व्हील चेयर और कंबल भेंट किया गया। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा की रोटरी क्लब हर समय जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर समय आगे आता है। जिससे लोगों को लाभ मिलता है।उन्होंने कहा कि रोटी क्लब आगे भी जरूरतमंद लोगों की सहायता इसी तरह करते रहे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने अरविन्दर सिंह मारवाह ने बताया की दिव्यांग प्रेम चंद के घर में बिजली की सुविधा नहीं है। रोटरी क्लब सोलर लाईट लगाकर बिजली सुविधा उपलब्ध करवाया जायेगा।
इस मौके पर तहसील वैलफेयर अधिकारी नीलम शर्मा, नरेन्द्र पाल नारंग, सुमेश वर्मा, गुरप्रीत सिंह, विक्रम ठाकुर ,आरटीआर,दीप्ति ठाकुर आदि मौजूद थे।
Recent Comments