News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में ई-रिक्शा व टेंपो चालकों के साथ आरटीओ नाहन सोना चौहान की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरानआरटीओ नाहन सोना चौहान ने ई-रिक्शा व टेंपो चालकों की समस्याओं को सुना गया व उनका जल्द समाधान करने की बात कही गई।इस दौरान ई-रिक्शा चालकों द्वारा सवारियों से लिए जा रहे किराये को लेकर चर्चा की गई व हफ्ते के अंदर किराया निर्धारित करने के लिए आरटीओ नाहन सोना चौहान द्वारा कहा गया। इसके अलावा एनएच पर ई-रिक्शा न चलाने पर चर्चा की गई।
इस दौरान बिना परमिट चल रहे व उत्तराखंड से आ रहे ई-रिक्शा को बंद करने के लिए ई-रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने आरटीओ नाहन सोना चौहान को शिकायत की व इसे जल्द बंद करवाने के लिए अनुरोध किया
उन्होंने कहा कि बिना परमिट चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी व उत्तराखंड से आ रहे ई-रिक्शा को रोकने के लिए गोविंदघाट नाके पर बने आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि उत्तराखंड से किसी ई-रिक्शा चालक को पांवटा न आने दिया जाए इस दौरान पांवटा पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज अमित राजटा के अलावा टेंपो यूनियन के प्रधान उपप्रधान व ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान व उपप्रधान मौजूद रहे।
Recent Comments