News portals-सबकी खबर (नाहन )
एचआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों पर आज जिला सिरमौर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान की टीम ने कालाआम्ब व सराहां में 15 से अधिक वाहनों के चालान किए। यह चालान निजी बस मालिकों की मनमानी के चलते समय सारणी के नियमों का उल्लंघन कर कभी भी जिला से सवारियों को शिमला व सोलन तक पहुंचाने और बसों के अन्दर सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन न करने के मामले में किए गए।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आज अधिकतर चालान निजी बसों द्वारा समय सारणी का उल्लंघन, प्रदूषण दस्तावेज न होने, चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने व बसों में सरकार द्वारा जारी एसओपी जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक सवारियों को बैठाने के मामले में चालान किए गए है। यह सभी चालान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में प्रस्तुत किए जाएंगे जिसके तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह बस चालकों के बस चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के समय उनका विरोध करें व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को ऐसे चालकों के बारे सूचित करें ताकि जिला में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
Recent Comments