News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में विभाग द्वारा गांव-गांव मे आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्शन कैंप आयोजित किए जा रहे है। इलाके में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। संगड़ाह खंड की ग्राम पंचायत देवामानल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को 116 ग्रामिणों के सैंपल लिए।
इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने मास्क व सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कोविड सैंपल करवाए। गौरतलब है कि, कई दिनों से इस गांव में कईं लोग बुखार खांसी जैसे लक्षणों से ग्रसित बताए जा रहे थे तथा अधिकतर लोग अपनी जांच नही करवा रहे थे। नायब तहसीलदार नौहराधार काकुराम भारद्वाज द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के घर घर जाकर लोगों को कोविड जांच के लिए प्रेरित किया गया। नायब तहसीलदार काकु राम ने कहा कि, ग्राम पंचायत देवामानल में 116 सैंपल लिए गए हैं।
पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र सिंह द्वारा भी लोगों को सरकार द्वारा जारी कोरोना के नियमों के बारे में जागरूक किया। पंचायत देवामानल के प्रधान भूपाल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, उक्त आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट 2 दिन बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से आएगी।
Recent Comments