News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में एक दवाई इकाई में हरियाणा के ओरेंज जोन इलाके से पहुंचे कंपनी के महाप्रबंधक को लेकर शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ । अधिकारी वीरवार को पहुंचा था लेकिन होम क्वारंटाइन की वजह वह सीधा इकाई परिसर में पहुंच गया। जहां पर अधिकारी इकाई परिसर के एक कमरे में ही क्वॉरेंटाइन में रहने की जिद पर अड़ा रहा । वही पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के विरोध पर आखिर में दवा इकाई का अधिकारी किराए के कमरे में 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन पर रहने को राजी हुआ ।
उधर, पांवटा नगर परिषद कमेटी उपाध्यक्ष राजेंद्र मानसिंह ,ग्राम पंचायत अमरकोट के प्रधान राकेश मेहरालू व पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह उपप्रधान ,गुलशेर मोहम्मद और अरमान समेत ग्रामीणों ने कहा कि 24 मार्च से लॉक डाउन के बाद कम्पनी का प्लांट बंद हुआ था । वही कंपनी इकाई का अधिकारी हरियाणा के भिवानी चला गया । सरकार के निर्देश के बाद अप्रैल से इकाई शुरू हो गई जिसके बाद वीरवार को दवा इकाई का अधिकारी ई- पास लेकर अपनी इकाई के ट्रक में पावटा पहुंचा ।
पांवटा साहिब के गोविंदघाट पहुंचने पर महाप्रबंधक को डॉक्टर ने 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर भेज दिया लेकिन तारुवाला अपने कमरे जाने की जगह वह ट्रक में ही इकाई परिसर में पहुंच गया । उधर सिविल अस्पताल पांवटा के चिकित्सक डॉ मीनाक्षी चौहान ने कहा कि सूचना मिलने पर टीम सहित तारुवाला पहुंची। हरियाणा के भिवानी ओरेंज जॉन से पहुंचे गोंदपुर की दवाई के महाप्रबंधक का मेडिकल चेकअप कर लिया गया है । इसके बाद 14 दिनों तक तारुवाला में ही रूम में होम क्वारंटाइन किया गया है ।
Recent Comments