News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के भरली में शमयाला-रूदाणा उठाऊ पेयजल योजना में एक दिन भी पानी नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि एक योजना तो पहले ही एकमात्र स्टार्टर के कारण एक साल से बंद है और दूसरी उद्घाटन के बाद भी शुरू ही नहीं हुई है। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
लोग पैसे खर्च कर घोड़ों और खच्चरों पर पानी ला रहे हैं। लेकिन विभाग है कि सुध नहीं ले रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अप्रैल माह में जिस गिरि शमयाला-रूदाणा उठाऊ पेयजल योजना का भरली से उदघाटन कर गए हैं , उसकी हालत अब सबके सामने आ गई है। योजना में एक दिन भी पानी नहीं आया है।ग्रामीणों और कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अधिकारियों ने गुमराह कर मुख्यमंत्री से आधी-अधूरी योजना का उद्घाटन करवा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर तो सरकार दावे करती है कि हर घर में टूटी और जल उपलब्ध किया जा रहा है। स्थानीय निवासी सुमेर चंद भंडारी, कल्याण सिंह, गंगा राम, बलि राम, शांति राम, केहर सिंह, मित्रा देवी, भिंद्रा देवी, लता, देवराज, मामराज और अमर सिंह आदि ने कहा कि शनिवार को गांव में बड़ा भंडारा है।लेकिन पानी न होने के चलते कैसे व्यवस्था होगी इसकी चिंता सताए जा रही है। 2008 की सैंक्शन गिरि शमयाला नई लाइन 17 जगह से लीक है। जिससे ठेकेदार और विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। ग्रामीण बार-बार जल शक्ति विभाग से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। पांवटा साहिब कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि अधिकारी मुख्यमंत्री को भी गुमराह कर आधी-अधूरी योजना का उदघाटन करवा रहे हैं। ऐसे विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। (एचडीएम)
Recent Comments