News portals-सबकी खबर (लंदन)
एक इंजेक्शन, जिसके बारे में ये पता न हो कि वह शरीर पर कैसा असर डालेगा। क्या आप वैसा इंजेक्शन लगवाने को तैयार होंगे? किसी न किसी को तो हिम्मत दिखानी ही पड़ेगी। इनसानियत के लिए अपने शरीर को खतरे में डालना होगा। कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल में जो वालंटियर्स हिस्सा ले रहे हैं, वे असली हीरो हैं। इन वालंटियर्स की बहादुरी को सलाम कीजिए, क्योंकि वे वह खतरा मोल ले रहे हैं, जिससे हमारी-आपकी सुरक्षा का रास्ता निकलेगा। मगर वे खुद को हीरो मानने को भी तैयार नहीं।
उन्हें तो लगता है कि ये बहुत सारे लोगों की मदद करने का बस एक मौका है। 36 साल के जॉन ज्यूक्स पर सबको गर्व होना चाहिए। वे उन 500 लोगों में से हैं जो अपने शरीर पर वैक्सीन की टेस्टिंग होने दे रहे हैं। जॉन को अपनी पार्टनर से वैक्सीन के ट्रायल के बारे में पता चला था। उनकी पार्टनर नर्स हैं। इन वालंटियर्स को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें अपना वक्त अलग से देना होगा।
सोमवार को जॉन के शरीर में इंजेक्शन लगाया जाएगा। इसके बाद भी वह नॉर्मल जिंदगी जीते रहेंगे। इंजेक्शन लगने के बाद वह सीधे काम पर चले जाएंगे। जॉन को खतरे का अंदाजा है मगर वो डरते नहीं। उन्होंने कहा कि ट्रायल में रिस्क तो है मगर हर ऐसी चीज में खतरा तो होता ही है। उनके मुताबिक, पूरी दुनिया के हालात नॉर्मल करने का यही बेस्ट चांस है।
Recent Comments