News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के गांव भराड़ी में सोमवार को क्षेत्र के पहले स्थानीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लिए गए। 54 वर्षीय भाजपा नेता की हिस्ट्री पांवटा अथवा हिमाचल सरकार के एक मंत्री से जुड़ी है तथा नए नियम के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा है। पॉजीटिव रिपोर्ट आने से पहले उक्त पूर्व जिला परिषद सदस्य अपने गांव भराड़ी में जिन लोगों से मिले थे, प्रसाशन द्वारा उनकी हिस्ट्री भी खंगाली गई।
इसके बाद सोमवार को डॉ चारु, सुरेन्द्र व विशाल नेगी आदि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 40 लोगों के कोरोना वायरस संबंधी टेस्ट लिए गए। संपर्क में आए लोगों में शामिल एक मीडिया कर्मी व एक आशा वर्कर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया। अब क्षेत्र के लोगों को रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि, उक्त पॉजीटिव भाजपा नेता का सोमवार को कोरोना टेस्ट नही हुआ तथा तीन दिनों के बाद उनकी जांच की जाएगी। अभी उक्त व्यक्ति की पहली रिपोर्ट आए 14 दिन नही हुए है।
गौरतलब है कि, इससे पूर्व क्षेत्र के अब तक केवल दो अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तथा उक्त दोनों लोग इस उपमंडल के स्थाई निवासी नहीं थे। इनके अलावा पांवटा साहिब में मंत्री के संपर्क में आए अन्य 21 भाजपा नेताओं के संगड़ाह में हुए सैंपल की रिपोर्ट गत सप्ताह नेगेटिव आ चुकी है।
Recent Comments