उपमंडल में अब तक लिए एक मात्र सैंपल पॉजिटिव
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोविड-19 सैंपलिंग बूथ संगड़ाह में मंगलवार को 17 लोगों के सैंपल लिए गए। एमओ डाक्टर विकास व सर्विलांस टीम सदस्य डॉ निशा ने बताया कि, आज क्वारेंटीन किए गए एक शख्स के अलावा पुलिस व स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों के कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए। सैंपल ले रहे डॉ विकास का सैंपल फार्मासिस्ट हितेंद्र द्वारा लिया गया। गौरतलब है कि, स्वास्थय खंड संगड़ाह के नौहराधार, हरिपुरधार तथा चोकर आदि स्वास्थय संस्थानों में संबंधित कर्मी लोगों की सुविधा के लिए बिना कोविड सैंपलिंग बूथ के सैंपल लेने का जोखिम उठा रहे हैं।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अब तक 500 के करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से केवल हरिपुरधार में लिया गया एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। करीब एक लाख की आबादी वाले स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में अब तक केवल एक ही कोरोना मरीज पाया गया तथा उक्त युवक साथ लगते शिलाई उपमंडल के गांव जरवा-डाहर का रहने वाला है। जिला सिरमौर के अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहले ही कोविड-19 पॉजिटिव लोग आ चुके हैं। हरिपुरधार से सोमवार को कोरोना पोजीटिव शख्स को कोविड सेंटर शिफ्ट किए जाने के बाद मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर द्वारा ग्रीन वेली होमस्टे के साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
Recent Comments