News portals-सबक खबर (संगड़ाह)
संगड़ाह में लॉक डाउन लागू करने के लिए एसडीएम राहुल कुमार (IAS) तथा DSP अनिल धौलटा सड़क पर उतरे तथा मुख्य बाजार में जाकर दुकानों को बंद करवाया। प्रशासन के हरकत में आने के बाद बंद हुई दुकानें ,रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान हालांकि बाजार बंद रहा, मगर सोमवार सुबह दस बजे के बाद बाजार में काफी भीड़ जुटाना शुरू हो गई।
अधिकारियों के आने से पहले पुलिस कर्मियों द्वारा बाजार में बिना आवश्यक काम के खड़े लोगों को घर जाने के निर्देश दिए गए तथा बिना जरूरी काम के वाहनों में जा रहे लोगों से गाड़ियों का इस्तेमाल न करने की अपील की गई। बाद दोपहर एसडीएम राहुल कुमार, डीएसपी अनिल धौलटा व तहसीलदार आत्माराम नेगी आदि द्वारा पुलिस टीम के साथ बाजार में जाकर दुकानों को बंद करवाया गया।
डीएसपी के निरीक्षण के दौरान खुली पाई गई शराब की दुकान को पुलिस द्वारा बंद करवाया गया। इस दौरान दवाईयों व खाद्य पदार्थों की दुकानें को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। शुरुआत में हालांकि ढाबों व चाय की दुकानों को कुछ समय तक खुला रखा गया, मगर यहां भीड़ जुटने पर इन्हें भी बंद कर दिया गया। पुलिस वेन से धारा 144 लागू होने की अनाउंसमेंट करवाए जाने तथा प्रशासन द्वारा सख़्ती के बाद एक जगह पर चार से ज्यादा लोग दिखना भी बंद हो गए।
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों व बैंकों में भी चार से लोग खड़े नहीं दिखे। शनिवार को उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न स्थानों पर खड़ी एचआरटीसी बसों को भी क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार चालक-परिचालकों सहित सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन बुलाया गया। पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में धारा 144 लागू होने संबंधी अनाउंसमेंट किए जाने के बाद कस्बे में एक बार फिर शांति दिखाई दी।
Recent Comments