मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना से दूसरी बार मिला बजट
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से गांव टिकरी, पावरा व गोयला आदि को जोड़ने वाले साढ़े 3 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग के शेष हिस्से को पक्का करने व इसमें सुधार जाने के लिए 27,64,727 के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत दूसरी बार जारी उक्त बजट से इस खस्ताहाल सड़क में सुधार किया जाएगा तथा नालियों व पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पिछले 2 साल में इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना से करीब 25 तथा एसी कंपोनेंट से 15 लाख का बजट जारी हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा प्रर्याप्त बजट दिए जाने के बावजूद ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य लंबित रखा गया है। पंचायत उपप्रधान अनिल भारद्वाज, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर तथा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि ने उक्त सड़क के लिए साढ़े 27 लाख का बजट जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द संगड़ाह-टिकरी मार्ग को पक्का करवाने की अपील की।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन कश्यप ने कहा कि, उक्त संपर्क के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग द्वारा निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
Recent Comments