पिछड़ी पंचायत शामरा से होगा पहला एमबीबीएस
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली पिछड़ी पंचायत शामरा के युगम सागर ने 532 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा पास की। अपनी पंचायत व बोगधार इलाके से एमबीबीएस डॉक्टर बनने वाले वह पहले छात्र अथवा युवक होंगे। युगम के पिता रामानंद सागर व माता सुमन पेशे से टीजीटी शिक्षक है।
इस होनहार छात्र ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपनी पंचायत के एवीएन स्कूल बोगधार से की, जबकि दसवीं नवोदय विद्यालय से की। इन्होंने कैरियर एकेडमी नाहन से प्लस टू की परीक्षा पास की और वह स्कूल में अपनी क्लास के टॉपर भी रहे हैं। आमतौर पर हालांकि नीट की परीक्षा निकालने के लिए काफी छात्र एक या 2 साल ड्राप करते हैं, मगर युगम सागर ने पढ़ाई के साथ साथ नीट की तैयारी की।
उनकी सफलता से न केवल उनके परिजन, बल्कि क्षेत्रवासी भी काफी उत्साहित है। युगम के पिता रामानंद सागर ने बताया कि, बचपन से ही वह काफी मेधावी छात्र रहा, जिसके चलते उन्होंने दसवीं के बाद थोड़ी बहुत परेशानी उठाकर कैरियर एकेडमी से उसे प्लस टू करवाने का निर्णय लिया। उनकी कामयाबी से इस दूरदराज क्षेत्र के बाकी छात्रों को भी प्रेरणा मिली है।
Recent Comments