उपमंडल संगडाह में बढ़ रहें सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अधिनियम नियमों का अनुपालना करने को लेकर अभियान चलाया है | अभियान के दौरान 10 से 16 जनवरी के बीच लगभग 181 चलान काटे गये है | संगडाह पुलिस ने लगभग विभिन्न 56 चालकों से 82,500 जुर्माना वसूला है| पुलिस ने गश्त के दौरान बिना लाइसेंस के 13, बिना दस्तावेज वाले वाहनों से 5 चालान शामिल है|
बताते चले कि क्षेत्र में बीते दिनों में भारी बर्फबारी हुई है जिसका लुफ्त उठाने के लिए बाहरी राज्यों से दर्जनों की संख्या के सेलानी पहुच रहे है, इस दौरान सेलानियो की जिन गाड़ियो ने नियमो को तोड़ा तथा गाड़ियो के पुरे कागजात न होने पर पुलिस ने शिकंजा कसा है| इस दौरान डीएसपी शक्ति सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि बढ़ती लापरवाही और एमवी एक्ट की अवहेलना करने वाले चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया की पुलिस चालकों को रोड सेफ्टी, एमबी एक्ट व वाहन दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक भी कर रही है।
Recent Comments