News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस पिछले तीन माह में चार बार बंद होने के चलते क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गत 21 मई से 8 जून तक उक्त एंबुलेंस लगातार खराब रही और संबंधित स्टाफ के मुताबिक अभी जैसे तैसे चल रही है। लॉक डाउन की आपातकालीन स्थिति में संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस चार बार खराब हो चुकी है। उक्त वाहन खराब रहने के दौरान आपातकालीन केस पर जननी सुरक्षा अथवा 102 एंबुलेंस को भेजा जाता है, जबकि न तो इस वाहन में आक्सिजन जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही फस्टएड की व्यवस्था।
यह रोगी वाहन इससे पूर्व अप्रैल माह में कईं दिन ठप्प रहने के बाद में धर्मपुर से यहां एक पुरानी एंबुलेंस बदल कर दी गई। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद सीएचसी संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ मैडिकल कॉलेज नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां एक नई 108 के साथ-साथ रेफरल एंबुलेंस उपलब्ध करवाए जाने की भी अपील हिमाचल सरकार से की। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप के अनुसार संगड़ाह में मौजूद एंबुलेंस फिलहाल ठीक चल रही है तथा कंपनी के पास फिलहाल नई गाड़ियां नहीं आई है।
Recent Comments