News portals -सबकी खबर (संगड़ाह)
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में नाके पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा हाथ दिए जाने के बावजूद न रुकने वाले खनन सामग्री के ट्रकों का पुलिस द्वारा एक किलोमीटर तक पीछा किया गया। एक निजी गाड़ी की मदद से एएसआई खमेश चंद द्वारा आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह के समीप उक्त ट्रकों को रोका गया।
अराजपत्रित पुलिस अधिकारी द्वारा भागने का कारण पूछे जाने पर उक्त ट्रक चालकों ने कहा कि, उन्हें इशारे से समझ में नहीं आया की रुकना है या निकलना है। संबंधित पुलिस अधिकारी द्वारा दोनों ट्रकों में सवारियां होने तथा लॉक डाउन में डीएम सिरमौर के आदेशों की अवहेलना के लिए उनके चालान किए गए।
सोमवार को खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कुल पांच वाहनों के सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर चालान किए गए, जबकि गलत जगह पार्क किए गए दो अन्य वाहनों के भी चालान भी काटे गए। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग व वाहन अधिनियम का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
Recent Comments