News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगड़ाह में शिकायते दर्ज करवाया चुके 7 लोगों के Mobile अब तक उन्हें लौटाए जा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर फोन गिरने से गुम हुए थे और इस्तेमाल होने के बाद पुलिस ने इनका पता लगाया। आज उपमंडल संगड़ाह अंतर्गत आने वाले गांव कोलवा के तपेंद्र ने 5 माह पहले खोया उसका Mobile लौटाने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। तेंपेद्र व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 17 जुलाई को भूतमड़ी Limestone Mines के आसपास 42,000 ₹ का उसका Vivo -23 Pro गुम हुआ था। शिकायत मिलने के बाद Police ने फोन को Tracking पर लगाया था। फोन इस्तेमाल कर रहे इसी इलाके के 2 लड़कों के अनुसार उन्हें यह रास्ते में मिला था। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, इस साल पुलिस थाना संगड़ाह में शिकायते दर्ज होने के बाद इस साल अब तक 7 लोगों के फोन लौटाए जा चुके हैं।
संगड़ाह Police इस साल अब तक लौटाए 7 लोगों के खोए Mobile

Recent Comments