News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) जिला सिरमौर अथवा लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सबसे खस्ताहाल सड़कों में शामिल संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण से गत वर्ष उपलब्ध हुए करीब 17 करोड़ के बजट से इस मार्ग को किलोमीटर तक चौड़ा करने का काम इन दिनों जोरों पर है। संगड़ाह से पालर तक के इस सड़क के 12 किलोमीटर हिस्से पर 12 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी और ठेकेदार अथवा कंपनी द्वारा अब तक हार्ड पोर्शन छोड़ केवल मिट्टी वाले हिस्सों की खुदाई की जा रही है। 17 मार्च को सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यूं तो ठेकेदार, कंपनी अथवा विभाग द्वारा गत अप्रैल 23 अप्रैल से नए अस्पताल के आसपास से काम शुरू किया गया था, मगर गत वर्ष तैयार हुई करीब 10 करोड़ ₹ के अस्पताल भवन की रिटेनिंग वाल ढहने के बाद बरसात में काम बंद रखा गया। गत माह 0 प्वाइंट अथवा बस अड्डा बाजार के समीप बिना अतिक्रमण वाली जगह से काम शुरू करवाया गया है और यहां स्थानीय लोग व व्यापार मंडल अधिकतर जगह सड़क की 20 फुट से ज्यादा चौड़ाई से संतुष्ट हैं। संगड़ाह कस्बे के शुरुआती 2 किलोमीटर में विभाग व प्रशासन द्वारा अब तक सड़क के दोनों तरफ काफी जगह निजी मकान व दुकाने बनाने के लिए हुआ अतिक्रमण न हटाए जाने से सड़क की चौड़ाई ऐसी जगहों पर महज 10-12 फुट रह गई है। इस सड़क को चौड़ा करने के दौरान नियमानुसार मिट्टी वाले स्थानों पर 1/4 का निर्धारित ढलान न रखें जाने अथवा 90 डिग्री की खड़ी किए जाने से अधिकतर जगहों पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है। सड़क को तैयार अथवा पक्का करने की अवधि 16 अगस्त 2024 तय की गई है। लोगों ने विभाग से सड़क की गुणवत्ता, चौड़ाई, मलबे की उचित डंपिंग, ढलानदार कटिंग व यातायात ज्यादा समय तक बाधित न रहने का ध्यान रखने की अपील की है। पुराने तहसील कार्यालय के समीप सड़क की वर्टिकल कटिंग से हुए भूस्खलन का मलबा ठेकेदार द्वारा आधा अधुरा हटाए जाने से यहां बड़ी मुश्किल से वाहन निकल पा रहे हैं और हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राकेश खंडूजा ने कहा कि, सड़क तय अवधि में तैयार करने व संबंधित नियमों का ध्यान रखने के निर्देश ठेकेदार को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, वह खुद भी कईं बार सड़क का निरीक्षण कर चुके हैं।
Recent Comments