News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से रेणुकाजी व जिला मुख्यालय नाहन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर शनिवार प्रातः एक ट्रक फंसने से उक्त मार्ग करीब 10 घंटे बंद रहा। स्थानीय लोगों व चालकों के मुताबिक संगड़ाह से चंडीगढ़ बस निकलने के बाद सुबह करीब सात बजे दोसड़का काकोग नामक स्थान पर उक्त ट्रक अनियंत्रित होकर तंग सड़क पर फस गया।
ट्रक स्किड होने के बावजूद बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सांय करीब 5 बजे तक उक्त ट्रक को न निकाले जाने के चलते यहां बसों व अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रही, हालांकि दिन में जेसीबी मशीन से खुदाई कर छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया था। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, ट्रक निकालकर उक्त मेन रोड पर सभी वाहनों के लिए यातायात बहाल किया जा चुका है।
Recent Comments