News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
दो दिनों से मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला सिरमौर में भी लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को दूसरे दिन भी उपमंडल संगड़ाह की लगभग सभी सड़कों पर तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। सोमवार प्रातः दस बजे संगड़ाह में 71 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर सोमवार प्रातः दस बजे हांलांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात बहाल किया जा चुका था, मगर बाद दोपहर एक बजे दोबारा हुए भूस्खलन के कारण सांय साढ़े चार बजे तक एक बार फिर उक्त सड़क बंद रही।
लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत आने वाली संगड़ाह-राजगढ़ व संगड़ाह-चौपाल आदि मुख्य सड़कों पर भी सुबह दस बजे तक यातायात व्यवस्था ठप रही। सांय खबर लिखे जाने तक हालांकि क्षेत्र की तीनों मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है, मगर आधा दर्जन संपर्क मार्गों पर यातायात व्यवस्था अभी भी ठप है। शनिवार से सोमवार तक क्षेत्र विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही तथा दर्जन भर गांवों की पेयजल योजनाएं नालों में आई बाढ़ के चलते बंद पड़ी है।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि, आज मंगलवार को मौसम साफ रहने की सूरत में अधिकतर संपर्क मार्गों से मलबा हटाने का काम भी पूरा हो जाएगा।
Recent Comments