News portals :सबकी खबर (संगड़ाह)
माइंड स्पार्क कार्यक्रम के माध्यम से आधुनिक कंप्यूटराइज्ड तकनीक से गणित व हिंदी विषय की पढ़ाई कर रहे छात्र एजुकेशन इनीशिएटिव प्रोग्राम के तहत शिक्षा खंड शिक्षा खंड संगड़ाह के राजकीय उच्च विद्यालय माइना में 86 विद्यार्थियों को अक्तुबर 2018 से लार्ज स्केल एजुकेशन प्रोग्राम का रोचक सिलेबस पढ़ाया जा रहा है।
बता दे कि उक्त प्रोग्राम में पहले बच्चे का आइक्यू अथवा स्क्रीनिंग टेस्ट होता है तथा फिर छात्र के बौद्धिक स्तर के हिसाब से पढ़ाई शुरू की जाती है। इस रोचक कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से स्कूल में लेफ्ट आउट कम हुआ तथा स्कूल छोड़ चुके कई छात्र भी दोबारा एडमिशन ले चुके हैं। स्कूल में छात्रों के लिए दस कंप्यूटर तथा 20 हेडफोन लगाए गए हैं। एजुकेशन इनीशिएटिव कार्यक्रम की सहायक परियोजना प्रबंधक मोनिका शर्मा ने बताया कि, पी एंड जी शिक्षा द्वारा तैयार किए गए इस मेथड को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है।
गौरतलब हो कि उपमंडल संगड़ाह के जमा दो विद्यालय पालर, मानल-दोची व रजाना स्कूल में भी उक्त कार्यक्रम शुरु हो चुका है। जिला सिरमौर के 44 विद्यालयों में माइंड स्पार्क कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को गणित व हिंदी की पढ़ाई करवाई जा रही है। उच्च पाठशाला माइना का निरीक्षण कर चुके खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह रविंद्र चौहान ने बताया कि, माइंड स्पार्क की बदौलत उक्त स्कूल के पढ़ाई में पीछे रहने वाले छात्रों के बौद्धिक स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। उक्त रोचक कार्यक्रम अथवा मेथड के माध्यम से इस विद्यालय में लेफ्ट आउट व ड्राप आउट भी बंद हो चुका रहा है।
Recent Comments