News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमण्डल सँगड़ाह के विभिन्न स्वंयसेवी संगठनों द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बाल संसद में आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह की छात्रा साक्षी ठाकुर ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। 9 इज माइन अभियान के तहत आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के दौरान गठित बच्चों की संसद में साक्षी को भारत के पीएम का कार्यभार सौंपा गया। वही पीएम की भूमिका निभाने के साथ-साथ उन्होंने हिमाचल के बच्चों के मुद्दे भी बाल संसद में रखे। जमा दो कक्षा में पढ़ने वाली उक्त छात्रा ने बताया कि, वह पिछले 6 साल से स्वयंसेवी संस्था पीएपीएन से जुड़ी है।
चिल्ड्रन पार्लिमेंट में देश के 28 राज्यों तथा 7 केंद्र शासित प्रदेशों के बाद सांसदों अथवा प्रतिभागियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान उक्त छात्र भारत के राष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आदि हस्तियों से भी मिले। साक्षी द्वारा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए गरीबी उन्मूलन तथा देश की जीडीपी का 11 फ़ीसदी हिस्सा स्वास्थ्य व शिक्षा पर खर्च करने जैसे मुद्दों को भी उठाया गया। यह कार्यक्रम 20 नवंबर को संपन्न हुई आठ दिवसीय बाल संसद के दौरान छात्रों द्वारा दिल्ली में वायु प्रदूषण सहित देश के कईं अहम मुद्दे उठाए गए।
उधर पीएपीएन संस्था के पदाधिकारी सुमित्रा शर्मा व विनीता ने बताया कि, उनकी एनजीओ द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में बाल समूह का गठन किया गया है तथा उक्त समूहों की बाल पंचायत भी समय-समय पर आयोजित की जाती है। हिमाचल के गैर-सरकारी संगठनों की तरफ से बाल संसद के लिए साक्षी ठाकुर के चयनित होने से उनके परिजन तथा सहपाठी काफी उत्साहित है। राष्ट्रीय बाल संसद के दौरान उक्त छात्रा द्वारा सदन में प्रभावशाली ढंग से निभाई गई प्रधानमंत्री की भूमिका की देशभर से आए बच्चों तथा अन्य दर्शकों ने सराहना की।
Recent Comments