News portals : सबकी खबर
जयपुर में ड्रीम्स एंड औरा प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिसेज इंडिया 2019- 20 का आयोजन हुआ। जिसमें पांवटा के होनहार युवा सैफ अंसारी ने मिस्टर हिमाचल का खिताब हासिल किया।
पेशे से इंजीनियर युवा सैफ अंसारी का सपना मिस इंडिया का खिताब पर कब्जा जमाना है। इसके लिए अगले वर्ष 2020- 21 के लिए तैयारी में जुट गए है। सैफ अंसारी मूल रूप से पांवटा के निवासी है। जो बंगलूरू की एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी में इंजीनियरिंग की सेवाएं दे रहे हैं।
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के सैफ अंसारी ने न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए बताया कि इस प्रतिस्पर्धा के लिए खूब तैयारियां की थी। इस दौरान तीन चरणों से होकर प्रतियोगिता के विभिन्न स्तर पार करते हुए जयपुर में मिस्टर हिमाचल का खिताब जीतने में सफल रहे। काफी मेहनत से सेमीफाइनल में सफलता प्राप्त करने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था। करीब 2 महीने तक मॉडलिंग एंड ग्रूमिंग सेशन की तैयारियां की गई थी। इसके बाद होटल माया इंटरनेशनल 4 दिनों से तैयारियों के विभिन्न सेशन हुए।
*कई दौर से गुजर कर जीता टाइटल*
– मिस इंडिया 2014 रही जोया अफरोज, रीता गंगवानी, बावला कथूरिया शरद चौधरी व कर्ण कुंद्रा ने ग्रूमिंग व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मॉडलिंग, रैंप वॉक, अभिनय व कोरियोग्राफी के टिप्स दिए।
*युवा देश का उज्ज्वल भविष्य: सैफ अंसारी*
– युवाओ को सन्देश में सैफ अंसारी ने बताया कि सपना देखना मना नहीं है। लेकिन उनको पूरा करने के लिए खूब मेहनत करना जरूरी
है। खुद पर विश्वास व मेहनत करके आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। एक दिन सफलता जरूर कदम चूमती है
* परिजनों के लिए गौरवान्वित करने वाले पल*
– सैफ अंसारी के माता-पिता साकिर अंसारी व शबनम अंसारी निवासी दुर्गा कॉलोनी तारूवाला पांवटा साहिब के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि कॉग्निनजेन्ट कंपनी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बेटा 3 वर्षों से निजी कंपनी में सेवारत है। बेटे का सपना मिस्टर इंडिया बनना रहा है। बेटे ने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से 88 फीसदी अंक लेकर नॉन मेडिकल संकाय से 12 वी कक्षा पास की थी। इसके बाद 2013-14 में जेपी यूनिवर्सिटी बाकनाघाट सोलन से की है। सैफ की मां श्रीराम स्कूल में अध्यापिका है। पापा कानूनगो सेवानिवृत्त हुए हैं। बढ़ी बहन नेहा अंसारी है। परिजनों व दोस्तों ने खिताब जीत कर किया पांवटा साहिब का नाम रोशन करने पर सैफ अंसारी को शुभकामनाएं दी है।
Many Many Congratulations for the Achievement….
Mr and Miss India Super Model Hunt 2019 organised by DREAMZ and AURA productions in Jaipur 2019 after the Auditions taken all over India.
Recent Comments