News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
आज पांवटा साहिब के देवीनगर में अनाथ हुए 12 वर्षीय दीपक सिंह से पांवटा प्रशासन की तरफ से तहसीलदार कपिल त्तोमर और पटवारी गीता राम मिले।।जंहा उन्होंने मासूम बच्चें से बातचीत की। बच्चा अभी उसी किराये के मकान में पड़ोसी के पास रहे रहा है। वही मकान मालिक ने बताया की बच्चे का जब तक प्रशासन की और से उचित व्यवस्था नही की जाती तब तक बच्चे का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
गोर हो की पांवटा के देवीनगर वार्ड-11 में मान सिंह(37) कुछ वर्षों से रहता था। जो मूल रुप से नेपाल का बताया जा रहा है। पहले मान सिंह पांवटा की एक एक होटल-स्वीट शॉप में काम करता था। फिर केटरिंग इत्यादी का कार्य करने लगा था। बताया जा रहा है कि 6 साल पहले महिला ने तलाक लेकर दूसरा विवाह कर लिया। मान सिंह के पास एक बेटा दीपक सिंह है। दोनों बाप बेटा देवीनगर के वार्ड-11 में किराए का कमरे में रहते थे। बेटा एसवीएम पांवटा में पढ़ता है। विगत शनिवार की रात को खाना खाने केबाद बाप मान सिंह व बेटा दीपक सिंह कमरे में सो गए। सुबह मान सिंह के नही उठने पर बच्चे ने पड़ौसियों का बताया। हार्ट अटैक की आशंका होने पर मान सिंह को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मान सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से 12 वर्षीय मासूम बच्चे का एकमात्र सहारा हमेशा के लिए छीन गया।
अब सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा ने बच्चे की 12वीं तक की शिक्षा फ्री देने का फैसला लिया है। पांवटा एसवीएम स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष भोलेश्वर बंगवाल, प्रबंधक पवन वर्मा व प्रधानाचार्या आरती पराशर ने कहा कि अनाथ हुए दीपक सिंह को 12वीं तक शिक्षा फ्री प्रदान की जाएगी। उधर, तहसीलदार पांवटा कपिल तोमर ने कहा कि सोमवार को देवीनगर पहुंच कर बच्चे का कुशलक्षेम पूछा व आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। तहसीलदार ने बताया कि अनाथ हुए बच्चे दीपक की परवरिश को सहायता व बच्चे को गोद लेने के लिए भी संस्थाओं व कुछ परिवारों से फोन आ रहे है।
Recent Comments