News portals -सबकी खबर ( मंडी )
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी कॉलेजों में आठ अगस्त से स्नातकोत्तर कोर्स के लिए दाखिलों की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया आठ से लेकर 17 अगस्त तक पूरी की जाएगी।
दाखिले एचपीयू की ओर से करवाई गई प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर होंगे। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के सभी सरकारी कॉलेजों, संस्कृत कॉलेजों और निजी कॉलेजों को पत्र जारी किया गया है। इसमें कॉलेज के प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि वह आठ अगस्त से दाखिलों की प्रक्रिया को शुरू कर दें और एचपीयू की ओर से करवाई गई प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को दाखिले दें। प्रशासनिक मामलों के डीन डॉ. दीपक पठानिया ने बताया कि जिन कॉलेजों में पीजी कोर्स हैं, उनमें इनके लिए दाखिले आठ से 17 अगस्त तक किए जाएंगे।
Recent Comments