न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के सतौंन बस स्टेण्ड के पास एनएच-707 पर एक सफेदा पेड़ की टहनी टूट कर गिरी। जिसमे बाल बाल बचे 4 लोग घायल होने से बच गए। टूटी टहनी बिजली की तारो पर लटकी गई। जिससे बाइक सवार इस टहनी की चपेट में आने से बच गए। वार्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सतौंन के ठीक बस स्टेण्ड के पास करीब 5 बजे के आस पास अचानक सफेदा के पड़े की एक बड़ी टहनी टूटी। जो कि बिजली की तारो में लटक गई । उस समय सतौंन बस स्टैंड के पास 4 व्यक्ति मौजूद थे। जब यह टहनी टूटी कर बिजली की तारों में लटक गई। यदि बिजली की तारे न होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ।सतौंन के स्थानीय लोग शशि कपूर, प्रदीप कुमार, कल्याण सिंह ,मामराज कपूर ,दलीप पुंडीर, बलदेव पुंडीर,सुनील भारद्वाज व राजपाल ने बताया कि कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में सफेदा के पेड़ टूटने से एक गाड़ी को नुकसान हुआ था। और भी कई बार यहां पर सफेदा के पेड़ टूटे हैं । ऐसे में अचानक या तूफान में पेड़ गिरते रहने से, लोगों को मुसीबत बनी हुई है । बता दे कि इस सतौंन बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना रहता है । ऐसे में हवा चलने पर पेड़ की टहनी टूटने से लोगो के लिये मुसीबत बन रहा है है । उन्होंने प्रशासन से मांग रखी है। जो सफेदा के पेड़ सूख गए हैं। या टूटने की कगार पर हैं, उनको कटवाया दिया जाए। जिससे किसी बड़े हादसा की आशंका को रोका जा सकें |
Recent Comments