News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
देवभूमी हिमाचल प्रदेश को विपक्ष के नेताओ ने शर्मसार कर दिया हैं। जिस प्रकार की अराजकता कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में फैलाई हैं उससे हिमाचल कलंकित हुवा हैं। यह बयान खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एंव शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने सतौन में आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम में कही।
बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता बोखला गये है जिससे वह अब विधानसभा में भी गुंडागर्दी पर उतर आये है। सतौन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बलदेव तोमर ने लोगों की समस्याओं को सूना उन्होंने कहा की भाजपा राज में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर के सरकार में सतौन में दशकों पुरानी आईटीआई की मांग कर पुरा कर यहां पर आईटीआई खोली गई।
जिसका लाभ आसपास के पंचायतों के युवाओं को मिलेगा साथ ही कहा की सतौन क्षेत्र एक दर्जन पंचायतों का केंद्र बिंदु है इस लिये यहाँ पर सप्ताह में दो दिन नायब तहसीलदार बैठता है जिससे लोगों को अपने काम करवाने के लिए कमरऊ व पांवटा नहीं जाना पड़ता है। इस दौर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता तपेन्दर चौहान ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है।
इस मौके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, पोका पंचायत के प्रधान सतीश चौहान, प्रेम चौहान, जोगेंद्र चौहान, नरेश चौहान, सतीश शर्मा, मदन तोमर, जगदीश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नरेश तोमर, विशाल चौहान, दिनेश चौहान आदि मौजूद थे।
Recent Comments