न्यूज़ पोर्टल्स :सबकी खबर
शनिवार को हिमाचल के उपरी भाग में ओलावृष्टि होने से यातायात ठप हो गया हे | हिमाचल के शिमला व् जिला किन्नौर के कई क्षेत्रों और रोहतांग में ताजा बर्फबारी हुई। वहीं ऊपरी शिमला में शनिवार दोपहर बाद भारी ओलावृष्टि हुई| जिसके चलते सड़क पर जमी ओलो की मोटी परत से ढली-कुफरी-ठियोग सहित मशोबरा मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। भारी ओलावृष्टि से एनएच-5 पर ढली से ठियोग तक वाहनों की आवाजाही रही है। जिला के छितकुल में 4 इंच तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कई अन्य ऊंचे क्षेत्रों में भी ताजा बर्फबारी हुई है। जिले के ऊपरी क्षेत्रों में इन दिनों सेब फसल सेटिंग स्टेज पर है। निचले क्षेत्रों में सेब की फसल की सेटिंग हो चुकी है। मैदानी जिलों कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में शुक्रवार रात अंधड़ चलने से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी गेहूं कई जगह बिछ गई जबकि कई क्षेत्रों में काटी गई फसल पानी में खराब हो गई।
मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ से आम को नुकसान पहुंचा है। सिरमौर जिला के शिलाई में अंधड़ चलने से करीब 16 घंटों तक कई पंचायतों में बत्ती गुल हो गई। राजगढ़ में हुई बारिश से सारा पानी सड़क पर आ गया। राजधानी शिमला में भी शुक्रवार रात को अंधड़ चलने से कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही।
यातायता थप होने पर शिमला पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुचकर यातायात को सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ओलावृष्टि होने से शिमला के क्षेत्र में किसनो की सेब की फसल प्रभावित हुई है। हिमाचल के कई मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार रात को अंधड़ तूफान चला । अंधड़ से मैदानी जिलों में गेहूं की पकी फसल खेतों में बिछ गई है। इस ओलावृष्टि गिरने से आम और सेब सहित कई फलों को भी इसके चलते नुकसान हुआ है। राजधानी शिमला में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है।
रोहतांग दर्रा में शनिवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई। कुल्लू-मनाली में दिन भर रूक-रूक कर बारिश के साथ अंधड़ चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जनजातीय जिला किन्नौर की ऊंची चोटियों में भी शनिवार सुबह हिमपात हुआ। जिले के निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश जारी रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को भी सूबे के कई क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि और अधंड़ की चेतावनी जारी की है। 17 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
Recent Comments