News portals-सबकी खबर (शिमला )
सीबीएसई के शुक्रवार को घोषित हुए दसवीं कक्षा के नतीजों में 99.2 फीसदी अंक लेकर सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल के सत्यम अग्रवाल प्रदेश भर में टॉपर रहे हैं। वहीं बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में 98.6 फीसदी अंक लेकर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल के अक्षत, वाणिज्य संकाय में 97.6 फीसदी अंक लेकर सोलन के गुरुकुल स्कूल के प्रणव और कला संकाय में 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू जिला सोलन की श्रेया बंसल ने टॉप किया है।दसवीं कक्षा में कांगड़ा जिला के अचीवर हब स्कूल दाड़ी की स्मृति राणा और कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी स्कूल शिमला की रागिनी गुप्ता ने 99 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणामों में शिमला के हिल ग्रोव स्कूल की वाणी पराशर और एसएसआरवीएम स्कूल ऊना के शिवम ने 98.2 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कला संकाय में जेसीबी स्कूल न्यू शिमला की मयंका शर्मा और डीएवी न्यू शिमला के प्रद्युम्न ने 98 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी। दसवीं कक्षा में 98.16 फीसदी और बारहवीं कक्षा में 94.80 फीसदी छात्राएं पास हुईं, जबकि दसवीं कक्षा में 96.06 फीसदी और बारहवीं कक्षा में 89.75 फीसदी छात्र पास हुए। हिमाचल में दसवीं का परीक्षा परिणाम 96.94 फीसदी और बारहवीं कक्षा का 92.03 फीसदी रहा। प्रदेश से सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 10,706 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था।10,678 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 5,855 छात्र और 4,823 छात्राएं थीं। 9,827 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 5,255 छात्र और 4,572 छात्राएं रहीं। दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 15,846 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। 15,810 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 15,327 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इनमें 6,558 छात्राएं और 8,769 छात्र हैं।
Recent Comments