शुक्रवार को होगा भंडारे का आयोजन
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर संगड़ाह में भक्तों को घोटा प्रसाद वितरित किया गया। हर साल यहां दूध, भांग तथा सूखे मेवों से बनने वाला घोटा लोगों को वितरित किया जाता है।
घोटा पीने वालों में युवा छात्र ज्यादा संख्या में देखे गए। शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि, हर साल की तरह कल यहां महाशिवरात्रि भंडारे का आयोजन होगा। क्षेत्र के नेवड़िया आश्रम पालर तथा ठाकुरद्वारा मंदिर सीऊं में भी महाशिवरात्रि का आयोजन परम्परागत ढंग से किया गया।
शिव मंदिर कालथ में हर बार की तरह इस बार भी तो शिवरात्रि पर जागरण हुआ। क्षेत्र के अन्य सभी मंदिरों में भी महाशिवरात्रि पर सामान्य से ज्यादा भीड़ देखी गई। सुबह शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लिए काफी संख्या में लोग पंहुचे।
Recent Comments