News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के महाविद्यालय श्री गुरु गोविंद सिंह जी में प्राचार्य डा. प्रमोद पटियाल के निर्देशानुसार कालेज की अनुसूचित जाति एवं जनजाति समिति द्वारा गुरुवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। समिति की समन्वयक प्रोफेसर धनवंती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभा वनस्पति प्रयोगशाला में दोपहर 2.20 पर आयोजित की गई, जिसमें 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस सभा में विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में एवं केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजातीय स्कॉलरशिप, महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना और इंस्पायर योजना के बारे में विस्तार से बताया।इस सभा में समन्वयक प्रो. धनमंती कंडासी, डा. उषा जोशी एवं प्रो. रीना चौहान ने विद्यार्थियों को इग्रू द्वारा संचालित अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध नि:शुल्क पाठ्यक्रम का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट के बारे में भी जागरूक करते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का भी समुचित समाधान किया।
Recent Comments