News portals-सबकी खबर (सोलन)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की उपमंडल में मांगल के पास एक सड़क हादसा हुआ है | सड़क हादसे में 24 स्कूली बच्चो को चोटे आई है | प्राप्त सूचना के अनुसार ल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की स्कूल बस अचानक तकनीकी खराबी के दीवार से टकरा गई। बस में 24 बच्चे सवार थे जिनको हल्की सी चोटे आई है |
राहत की खबर यह है कि बच्चो को अधिक चोटे नही आई है, मामूली सी चोटे आई है जिसके उपचार के लिए बच्चो को ल्ट्राटेक अस्पताल मांगल में पहुचाया गया |
वहा बच्चो को उपचार दिया गया , अर्की के एसडीएम केशव राम ने इस हादसे की जांच की है|
Recent Comments