News portals-सबकी खबर (नाहन )
नाहन विधनासभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र धारटीधार में निगम की बस सेवा से अछूता है। जिसके चलतें धारटीधार क्षेत्र के दर्जनों गांव के स्कूली बच्चों को शिक्षण संस्थानों में पहुचने में भारी दिक्क्तों का सामना करना पड रहा है। इस गंभीर मसले व समस्या को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य उपाध्यक्ष संतोष कपूर व महिला पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर को ज्ञापन सोंपकर धारटीधार क्षेत्र में परिवहन निगम की बस सेवा संचालन की मांग की है।
जनवादी महिला समिति की पदाधिकारी संतोष कपूर,स्वंय सहायता समूहों की महिलाएं परीक्षा देवी,रक्षा देवी, सुमन देवी,निशा व विभिन्न समाजिक संगठनों से जुडी महिलाओं ने कहा है कि धारटीधार क्षेत्र जिसमें तिरमली,बायला,कांसर,डवरोग,चिया, तंदलोग,कटवाडी,बागडथ इत्यदि दर्जनों गांव के सैकडों स्कूली बच्चे रोजाना ददाहू स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। मगर शिक्षण संस्थानों तक पहुचने में विद्वार्थीयों को भारी परेशानी का सामना निगम की एक भी बस सेवा क्षेत्र मेेें उचित समय पर ना होने पर करना पड रहा हैं।
महिलाओं ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन के माधयम से बताया कि हालात यह है कि केवल एक गांव तिरमली से ही 40 से 45 स्कूल छात्र ददाहू स्कूल में उच्च शिक्षा के लिए आते है। जबकि अन्य गांवों के बच्चों की संख्या भी इससे कहीं अधिक हैं। ऐसे में क्षेत्र मे केवल एक निजि बस ददाहू को स्कूल के समय आती हैं। जिसमें ओवरलोड होने के कारण अधिकतर समय स्कूली छात्रों के लिए बस रोकी ही नही जाती है।जिससे स्कूली छात्र समय पर ना पहुच पा रहे है। वहंी पढाई भी बाधित हो रही है। जनवादी महिला समिति व क्षेत्र की महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि ददाहू से धारटीधार क्षेत्र के लिए प्रात साढे सात बजे से बस संचालित करवाई जाए। जोकि समय भी सवा तीन बजे वापिस इन क्षेत्रों की ओर संचालित हो।
Recent Comments