News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर इकाई ने प्रधानाचार्य पद के लिए स्कूल प्रवक्ताओं का संख्या के आधार पर पदोन्नति कोटा बढ़ाने की मांग की। संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र पुंडीर की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक मे उक्त निर्णय लिया गया। इस बैठक में स्कूल प्रवक्ता संघ हिमाचल प्रदेश के प्रधान केसर सिंह ठाकुर व राज्य महासचिव संजीव ठाकुर बतौर विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहें।
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के महा सचिव डॉ आईडी राही ने बैठक का संचालन किया। बैठक में राज्य स्तर द्वारा हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के संविधान में चुनाव संबंधित बदलाव के प्रस्ताव पर सबसे पहले चर्चा हुई। इस पर जिला सिरमौर इकाई ने सहमति जताते हुए सुझाव दिया कि, खंड स्तर भी इकाई का गठन किया जाए। इस बैठक में समग्र शिक्षा में बीआरसीसी के पद पर प्रवक्ताओं की भर्ती, खंड स्तर पर खंड परियोजना अधिकारी के अलग पद भरने, प्रधानाचार्य पदोन्नति के लिए प्रवक्ताओं का कोटा बढ़ाने, पंजाब वेतन आयोग के बदले केंद्रीय वेतन आयोग को लागू करवाना, 4-9-14 के टाईम स्केल को लागू करवाना व पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य महासचिव संजीव ठाकुर एवं राज्य प्रधान केसर ठाकुर ने जिला सिरमौर के सदस्यों द्वारा उठाई गयी माँगों को सरकार से मनवाने का आश्वासन दिया।
Recent Comments