छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अभी स्कूलों में बुलाने के हक में नहीं शिक्षा निदेशालय
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में मंत्रिमंडल की बैठक के लिए यह प्रस्ताव तैयार करने में शिक्षा निदेशालय जुट गया है। की नौवीं और 12वीं तक की चार कक्षाओं में से दो-दो कक्षाओं को सुबह और शाम के सत्र में बुलाने का सुझाव सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इसके अलावा एक दिन छोड़कर दो-दो कक्षाएं लगाने का विकल्प भी प्रस्ताव में होगा। विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने की योजना है।
पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल अक्तूबर में भी बंद रहने के आसार हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल शिक्षा निदेशालय छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अभी स्कूलों में बुलाने के हक में नहीं है। इस शैक्षणिक सत्र में आठवीं तक की पढ़ाई ऑनलाइन ही करवाने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा स्कूलों-कॉलेजों के सभी शिक्षकों-गैर शिक्षकों को भी 15 अक्तूबर के बाद नियमित बुलाया जाएगा। अभी पचास फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को ही बुलाया जा रहा है।
Recent Comments