सरकार ने मेले, त्योहार और सभी तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं रद्द कर दी
News portals-सबकी ख़बर(शिमला)
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालयों और सिनेमाघरों को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और क्रेच भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जबकि शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रहेंगी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में यह जानकारी दी। इसी के साथ सभी प्रकार की बैठकें, कार्यशालाएं इत्यादि जोकि अति आवश्यक न हों को भी 31 मार्च तक टाला जा रहा है। सीएम जयराम ने कहा कि सरकार के इस कदम को लोग सकारात्मक रूप में लें और डर का माहौल न फैलने दें।
कोरोना (कोविड-19) वायरस के डर से हिमाचल सरकार ने मेले, त्योहार और सभी तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं रद्द कर दी हैं। धार्मिक आयोजनों में भी भीड़ एकत्रित न होने के निर्देश जारी किए हैं। नेरचौक उपमंडल प्रशासन ने 14 से 17 मार्च तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय भंगरोटू मेला आयोजन से ठीक एक दिन पहले रद्द कर दिया गया है।
Recent Comments