Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 24, 2025

ग्राम रोजगार सेवक के तीन पदों की भर्ती के लिए मूल दस्तावेजों की जांच

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) खण्ड विकास अधिकारी, पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड पांवटा साहिब में विकास खण्डवासि योजना के अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पड़े तीन पदों को भरने हेतू आवेदकों के मूल दस्तावेजों की 22, 23 तथा 25 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपने मूल दस्तावेजों के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड पावटा साहिब जिला सिरमौर में पहुँचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आवेदक 10 वीं व उच्च शैक्षिणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर (Basic course in computer application) में 1 वर्ष का डिप्लोमा का प्रमाण पत्र, खण्ड के स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनु० जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, बी०पी०एल० का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अपंगता प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनुभव प्रमाण पत्र यदि कोई हो ( कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर किसी पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग, जलागम परियोजना, सरकारी अर्द्धसरकारी संस्थान में कम से कम एक वर्ष कार्य किया हो ) अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र के साथ मासिक वेतन प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सत्यापित करके व बैंक द्वारा जारी किया गया वेतन दर्शया गया हो।
उन्होंने बताया कि आवेदक सभी वांछित मूल दस्तावेजों सहित 22, 23 तथा 25 फरवरी 2023 प्रातः 10 बजे तक खण्ड विकास अधिकारी,विकास खण्ड पांवटा साहिब के कार्यालय में पहुँचना सुनिश्चित करें। किसी भी अभ्यर्थी को इसके लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। इन पदों की नियुक्ति से सम्बंधित अन्य जानकारी किसी भी कार्य दिवस में खण्ड विकास अधिकारी,विकास खण्ड पांवटा साहिब, के कार्यालय या दूरभाष संख्या 01704-222334 से प्राप्त की जा सकती है |

Read Previous

हिमाचल श्रीलंका कब बन रहा है बताएं कांग्रेस : कश्यप

Read Next

केंद्र सरकार अडानी के आगे सरेंडर हो गई -प्रताप सिंह

Most Popular

error: Content is protected !!