News portals-सबकी खबर (काजल शर्मा- पांवटा साहिब)
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज यहां एस डी एम कार्यालय पांवटा साहिब से भारत निर्वाचन आयोग की डेमोक्रेसी वैन को हरी झण्डी दिखाकर पांवटा विधान सभा क्षेत्र में प्रचार हेतू रवाना किया।इस बारे में जानकारी देते हुए उप मंडल अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 नवम्बर, 2021 से 9 दिसम्बर, 2021 तक मतदाता सूचियों का (विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण- 2022) पंजीकरण तथा फोटो पहचान पत्र में प्रविष्टियों की शुद्वि करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को पंजीकरण हेतू जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान यह वैन विभिन्न महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व क्षेत्र के चुन्निदा स्थानों पर जायेगी।उधर, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदार बनें व पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूचि में सम्मिलित करें, ताकि आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव में कोई भी पात्र व्यक्ति अपने मत के अधिकार से वंचित ना रह सके ।इस अवसर पर सहायक रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, उप तहसीलदार एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद आर.एस. बेदी, निर्वाचन कानूनगो मदन लाल सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे।
Recent Comments