Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

SDM ने ध्वजा-रोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )  15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में उपमंडल स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने ध्वजा-रोहण कर आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। इससे पहले उन्होने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
परेड में पांवटा साहिब के सकूलो के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर गुंजीत चीमा ने संबोधित करते हुए सभी लोगो को 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है उन स्वतंत्रता सेनानियों की जिन्होंने देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गुलामी की पीड़ा को सहा है हमारी नई पीढ़ी भाग्यशाली हैं कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया। उन्होंने कहा कि सालों पहले हमारे देश के किसान, विद्यार्थी, कारीगर, जमींदार, नेता तथा सभी वर्गों ने सुनहरी स्वतंत्रता का सपना पाल रहे थे। उन्होंने सपने को सच करने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगाई, तब जाकर हमने स्वतंत्रता का स्वाद चखा है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पूर्वजों के संघर्ष की कहानी किताबों में पढ़ी है या सिनेमा और मीडिया के माध्यम से देखी है। उस संघर्ष को महसूस करते हुए हमें अपनी आजादी को संजोने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात हमने विकास के विभिन्न चरणों को पार किया है। हमारे देश के किसान, सैनिक, व्यापारी, इंजीनियर, वैज्ञानिक, चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस स्वतंत्रता को अधिक सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे। इसी तरह देश के प्रत्येक वर्ग को भारत की उन्नति के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम जिस भी कार्य को कर रहे हैं उस कार्य के प्रति लग्न होनी चाहिए, प्रतिबद्धता होनी चाहिए और समर्पण भाव होना चाहिए, वह भी देश सेवा ही है। उन्होंने कहा कि हमने लोकतांत्रिक पद्धति से अपनी सरकारें चुनी। इन सरकारों ने देश को विकासशील देशों में अग्रणीय बनाया है। हमारे विकासात्मक दृष्टिकोण के कारण विश्व की बड़ी-बड़ी शक्तियां मानव संसाधन, बौद्धिक क्षमता, हस्तकारी दक्षता एवं यांत्रिकी सामर्थ्य के लिए हमारी ओर देखते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज समृद्धि, खुशहाली है किंतु उसके साथ-साथ हमें परस्पर भाईचारा, सौहार्द, सद्भाव, मानवता जैसे गुर्णों को भी अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रतिवर्ष नई ऊर्जा और शक्ति के साथ नया प्रारंभ करने का अवसर है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आवाह्न करते हुए कहा कि आइए हम सब अपने नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ ले साथ ही यातायात के नियमों का पालन करके अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के दौर में हम सब एक दूसरे की मदद करें, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना भरपूर सहयोग दें। सभी अच्छे नागरिक के रूप में अपने दायित्व को निभाएं वही हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें देश भक्ति, लोक नृत्य, पंजाबी भंगड़ा, लोक गायन व नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
मुख्यातिथि द्वारा पांवटा क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों तथा कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने मार्चपास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर एसडीपीओ अदिति सिंह, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, असगर अली निदेशक जोगिंद्रा बैंक, नसीमा बेगम निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद तथा राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष हिमोत्कर्ष जिला सिरमौर, प्रधान व्यापार मण्डल अनिंदर सिह नोटी एवम् विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पांवटा साहिब में आयोजित किया गया उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

Read Previous

उच्च न्यायालय में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

Read Next

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने नाहन चौगान में फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट की ली सलामी

error: Content is protected !!