News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संगड़ाह में एसडीएम डॉ विक्रम नेगी द्वारा पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि, इस युद्ध में शाहदत देने वाले हिमाचल के 52 वीर सैनिकों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि, 1999 में विषम परिस्थितियों में कारगिल की जंग जीतने वाले भारतीय सेना जवानों के इस पराक्रम से दुनिया भर मे देश का मान बढ़ा है। समिति सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम तथा मौजूद भाजपा नेताओं द्वारा कारगिल की जंग में घायल हुए पूर्व सैनिक जोगिंद्र पुंडीर के अलावा शहीद कुलदीप की पत्नी फुलमा देवी को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कारगिल की जंग में आरटी शेल हमले से घायल जवान रविंद्र पुंडीर द्वारा अपना इस लड़ाई का अनुभव सांझा किया गया। उन्होंने कहा कि, कारगिल की लड़ाई के दौरान भारतीय सैनिक विषम परिस्थितियों में बर्फ का पानी पीकर भी दुश्मनों के दांत खट्टे करते रहे और जीत हासिल की। उन्हे कारगिल की जीत की खबर अस्पताल मे मिली और वह अपना सारा दर्द भूल गए। इस दौरान पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर के अलावा तहसीलदार आत्माराम नेगी, कार्यवाहक बीडीओ हरमेश ठाकुर, भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश कंठ, मीडिया प्रभारी रणदीप शर्मा व कैप्टन केएल शर्मा सहित दो दर्जन से अधिक पूर्व सैनिक मौजूद रहे। एसडीएम व मौजूद गणमान्य लोगों द्वारा सभी पूर्व सैनिकों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। सोमवार को समिति सभागार मे आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम ने मौजूद सभी अधिकारियों को पूर्व सैनिकों के किसी भी काम से दफ्तर में आने पर उनके सम्मान का ध्यान रखने को कहा। उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार मे शहीद अशोक राणा स्मारक पर भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया। सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बलवीर चौहान सहित क्षेत्र के कईं भाजपा नेता मौजूद रहे।
Recent Comments