News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेले का शुभारंभ स्थानीय एसडीएम सुनील कायथ ने किया। इससे पूर्व एसडीएम ने गुरुवार को उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह की भी अध्यक्षता की। ध्वजारोहण के बाद एसडीएम में क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आजादी के बाद देश व प्रदेश की प्रगति के साथ साथ उपमंडल संगड़ाह में विकास कार्य पर पर भी जानकारी दी। इस दौरान छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मनोरंजन किया गया। शुक्रवार को दूसरे दिन हरियाली में लेने गुरुवार की बजाय दो गुना भीड़ देखी गई। मेले में आज वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रही। 3 दिवसीय इस मेले का समापन कल स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे।
एसडीएम ने किया 3 दिवसीय हरियाली मेले का शुभारंभ

Recent Comments