News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में स्थानीय एसडीएम डॉ विक्रम नेगी द्वारा पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में लगे पोलियो बूथ पर डब्ल्यूएचओ की एक्सटर्नल मॉनिटर मेघा कार्यवाहक बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर तथा खंड स्वास्थ्य शिक्षक चमन सोनी आदि भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य खंड में रविवार को 82 पोलियो बूथ पर लगे और इसके अलावा बस अड्डा संगड़ाह तथा हरिपुरधार में ट्रांजैक्ट बूथ भी लगाए गए।
स्वास्थ्य शिक्षक चमन सोनी ने बताया कि, ब्लाक में 0 से 5 साल तक के 7,800 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि, आज अधिकतर अभिभावकों द्वारा हालांकि बच्चों को पोलियो बूथ पर लाया गया, मगर किसी कारण बूथ पर न पंहुच पाने वाले शेष बच्चों को अगले दो दिनों में घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स दी जाएगी।
Recent Comments