Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 21, 2025

एसडीएम एल आर वर्मा ने फंसे 9 मजदूरों को किए बिजनौर के लिए रवाना

News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)

मनाली से पांवटा साहिब में फंसे उत्तर प्रदेश के 9 मजदूरों को पांवटा एसडीएम एल आर बर्मा ने जिला उपायुक्त से कर्फ्यू पास बनाने के बाद उन्हें यहां से उनके घर बिजनौर भेज दिया गया है । एसडीएम पावटा एल आर वर्मा ने बताया कि मनाली से नौ मजदूर पावटा पहुंचे हैं जो कि उत्तरप्रदेश अपने घर वापस जाना चाहते थे लेकिन एसडीएम मनाली द्वारा बनाया गया कर्फ्यू पास पांवटा साहिब तक का होने के कारण उन्हें पावटा साहिब में रोक लिया गया था । जिसके कारण यह मजदूर कार्यालय पहुचे ओर घर जाने की गुहार लगाई गई थी । जिसके बाद उन्होंने इन मजदूरों को उनके घर जाने का आश्वासन दिया था । मंगलवार को ही इन मजदूरों का कर्फ्यू पास बनने के बाद उन्हें पांवटा साहिब से बिजनौर के लिए रवाना किया गया ।वही उत्तर प्रदेश के 9 मजदूरों ने भी एसडीएम का आभार जताया और कहा की जीवन भर नही भूलेंगे SDMसाहब ट्रेफिक पुलिस  को जिन्होंने हमारी मुसीबत के समय  साहयता की |

बता दे कि मंगलवार दोपहर को पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर 9 मजदूरों को एक ट्रैवलर गाड़ी द्वारा चौक पर छोड़ा गए और मजदूरों को यहां छोड़ कर ट्रैवलर गाड़ी वापस मनाली के लिए चली गई । बद्रीपुर चौक पर तैनात ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ज्ञान ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर ,अजय कुमार, हंसराज की सूझबूझ से छोड़े गए मजदूरों से पूछा गया कि वह कहां जाना चाहते हैं ।तभी मजदूरों ने बताया कि उन्हें अपने घर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला में जाना है । पांवटा साहिब में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूर(25) संदीप कुमार पुत्र प्रेम सिंह,( 24) नितिन पुत्र बलवंत, (18)अक्षय कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह, (22 )दिनेश कुमार पुत्र महावीर सिंह, (18) विकास कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह,( 21)शशिपाल पुत्र शोपाल, (18 )रोचक कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह, (19 रुकमंदर कुमार पुत्र जयपाल सिंह, 35 ओमपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह, है । जिन्हें अपने घर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जाना है ।


तभी ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूछा कि वह यहां कैसे आए हैं तो उन्होंने बताया कि उन्हें मनाली के एक ठेकदार के पास वह पेंटिंग का कार्य करते है । जिन्होंने हमें मनाली एसडीएम से कर्फ्यू पास बना कर ट्रैवलर गाड़ी में पांवटा साहिब पहुँचाया गया है । उन्होंने बताया कि उन्हें यहां तक लाने वाली ट्रैवलर गाड़ी यहां से अभी वापस मनाली के लिए रवाना हो चुकी है । तभी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ज्ञान ठाकुर ने तुरंत माजरा पुलिस से संपर्क किया और कहा कि एक ट्रैवलर गाड़ी को रोका जाए या वापस पांवटा भेजा जाए ,तभी कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह भी माजरा की ओर निकल पड़े और ट्रैवलर गाड़ी को 10 किलोमीटर की दूरी पर ही पकड़ लिया गया। जिसके बाद उन्होंने 9 मजदूरों सहित लाने वाली ट्रैवलर गाड़ी व चालक को भी पांवटा थाना भेजा गया । लेकिन वहां पर थाना में मौजूद पुलिस द्वारा इन मजदूरों को वापस मनाली जाने के लिए कहा गया। लेकिन उसके बाद मजदूरों ने एसडीएम कार्यालय का पता पूछा और वहां चले गए । जहां पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने उनके घर जाने का दर्द देखा और उन्हें कर्फ्यू पास दिलवाने के आश्वासन दिया ।

Read Previous

संगड़ाह के कपिल शर्मा ने माफ किया दुकानों का किराया

Read Next

पांवटा साहिब के दर्जनों रेहड़ी-फड़ी संचालकों की मांग नगर परिषद के मेला मैदान में हो पेयजल, शौचालय, सफाई और टेंट की व्यवस्था

Most Popular

error: Content is protected !!