News portals-सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर खोल पंचायत में संविधान दिवस के उपलक्ष पर नशे के खिलाफ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम एलआर वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को भी सूना व अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
पांवटा साहिब के हरिपुर खोल पंचायत में नशे के खिलाफ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों को संविधान का पालन करना व नशा ना करने की शपथ दिलाई। एसडीएम एलआर वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की नशा समाज को खोखला कर रहा है जिसकी चपेट में अधिक्तर युवा पीढ़ी आ रही है। इस लिये नशे के रोकथाम के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा की जन संवाद कार्यक्रम चलाने का उदेश्य है की गांव गांव में जाकर जहां लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाये इसके साथ साथ लोगों के काम भी घरद्वार ही निपटाया जाये ताकी दूरदराज गांव के लोगों को कार्यालय के चक्कर ना काटना पड़े। इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिक्तर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया।
युवाओं ने बताये नशे के दुशप्रभाव।
पांवटा साहिब से नशा मुक्ति केंद्र से आये युवा शुभम वर्मा, अनुप मित्तल, ने अपने जीवन के बारें में बताया की हम किस तरह से नशे के जकड़ में आये उन्होंने बताया की हम नशे के लिये अपने घर का सामान तक बेच देते थे उन्होंने लोगों से अपील कि की नशे से दुर रहे नशा बहुत बुरी आदत है यह जीवन को बरबाद कर देता है। अब इन युवाओं ने नशे से छुटकारा पाकर साधारण जीवन जी रहे है।
इस जन संवाद कार्यक्रम में बिभिन्न प्रकार के 50 से अधिक मामलें आये तथा अधिक्तर मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
इस मौके पर बीडीओ गोरव धीमान, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी नीलम, संयोजक संजय कंवर,पंचायत प्रधान रिता, उपप्रधान रणजीत सिंह,सहायक अभियंता दलीप तोमर, श्याम सिंह पुण्डीर, श्याम भाटिया, अतर नेगी, उपेंद्र सिंह, संतोष कुमारी, शादुखान, पप्पु कुमार, लक्ष्यपाल, नम्बरदार दलगंजन सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
Recent Comments