नदी नालों सहित किसानों, बागवानों की भूमि पर मलबे से हुआ नुकसान तो कम्पनियां की जाएगी तलब : विवेक महाजन
News portals-सबकी खबर( पावटा सहीब)
राष्ट्रीय राजमार्ग 707, पांवटा-गुम्मा पर निर्माण कार्य प्रगति पर है कार्य मे हो रही लापरवाही को देखते हुए एसडीएम पावटा सहीब विवेक महाजन ने पांवटा से कमरऊ मौका का निरीक्षण किया तथा भूमि मालिकों को आ रही समस्याओं को सुना गया है।
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क कटिंग के दौरान निकलने वाले मलबे की डंपिंग साइट का निरीक्षण किया गया है तथा संबंधित कंपनियों को निर्देश दिए गए कि डंपिंग साइट पर नियमों के तहत क्रेट वायर लगाये जाए ताकि आने वाली बरसात किसानों की भूमि को नुकसान न कर सकें, इस दौरान कमरऊ, बड़वास, खुईनल, बोहल, बल्दवा पंचायत के लोगों की समस्याएं सुनी तथा शिकायते दर्ज है।
भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित 3 पंचायतों के लोगों को बुलाकर आठ लाख 70 हजार के करीब लोगों को मुआवजा जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय, राजमार्ग-707 में चल रहे कार्य बेतरवी कार्य को मीडिया ने प्रमुखता से उठाया है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया है, एसडीएम पावटा सहीब ने कार्य कर रही सम्बन्धित कम्पनीयों को सख्त आदेश दिए है कि सभी कम्पनियां नियमानुसार कार्य करें, अन्यथा उलंघन करने वाली कम्पनी पर सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान कमरऊ तहसीलदार नरोत्तम गोड़, नायब तहसीलदार बाबू राम, अधिक्षक जगदीश अत्री, कानूनगो दीपक चौधरी, आत्मा राम शर्मा, वीरेंद्र कपूर सहित क्षेत्र वासी, किसान, बागवान मौजूद रहे।
Recent Comments